महाराष्ट्र: पत्नी के प्रेमी के साथ जाने के बाद पति ने की ससुर की हत्या…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/03/download-30-21.jpg)
जालना (महाराष्ट्र), 30 मार्च । महाराष्ट्र के जालना जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के उसके प्रेमी के साथ चले जाने के बाद अपने ससुर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को अंबड के शारदा नगर में हुई।
पुलिस निरीक्षक शिरीष हुम्बे ने कहा, ‘‘आरोपी पैठण के अदूल का रहने वाला है। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ औरंगाबाद चली गई थी। इसके बाद आरोपी की अपने ससुर के साथ कहासुनी हुई और इसी दौरान उसने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की तलाश जारी है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…