लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
कोरोना वायरस के मरीजों के लिए चीन ने 8 दिन में तैयार किया 1000 बेड का अस्पताल…
चीन में कोरोना वायरस फैलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिससे अबतक साढ़े तीन सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कोरोना वायरस से बढ़ रहे खतरे के चलते यहां दो विशेष अस्पताल बनाने की बात कही गई थी. जिसमें से एक अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है जिसे आज से शुरू भई कर दिया गया है.
मगर इन सबके बीच हैरान कर देने वाली बात ये है की चीन ने केवल आठ दिनों के अंदर इस पूरे अस्पताल तैयार कर खड़ा कर दिया है. इस अस्पताल को विशेष कोरोना वायरस के इलाज के लिए बनाया गया है. क्योंकि कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा वुहान में फैला हुआ है, इसिलिए इस अस्पताल को चीन के वुहान शहर में ही बनाया है.
इस अस्पताल को बनाने का काम 24 जनवरी को शुरू किया गया था. इस अस्पताल में 1000 बेड का इंतजाम किया गया है जिसमें करीब 1000 मरीजों का इलाज हो सकेगा. जिसके लिए 1400 लोगों का स्टाफ रखा गया है जो चीन के मेडिकल आर्मी से लिया गया है. चीन के लेशेनशान शहर में भी दूसरा अस्पताल का काम चल रहा है जो बुधवार तक शुरू कर दिया जाएगा.
हिन्द वतन की रिपोर्ट