अन्नदाता किसानों के फसलों के लिए आफत बने आवारा पशु जिम्मेदार मौन…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

अन्नदाता किसानों के फसलों के लिए आफत बने आवारा पशु जिम्मेदार मौन…

मोहनलालगंज के निगोहॉ क्षेत्र के राती गॉव में आज भी किसान रातों दिन छुट्टा मवेशियों को इधर से उधर इधर से उधर हॉकने से निजात नहीं पा रहे हैं।इस समस्या को क्या नाम दिया जाए आम जन मानस की कठोरता या फिर प्रशासन की बड़ी लापरवाही इस विकास खण्ड क्षेत्र में कई सारे पशु आश्रय केंन्द्र बनाए गए हैं,लेकिन निगोहॉ क्षेत्र के राती गॉव में सरकार ने पशुआश्रय केंन्द्र की जगह चिन्हित कर पोल और तार से जगह को घेर दिया है। लेकिन वर्षों व्यतीत हो गए सरकार यह भूल गई की इस क्षेत्र के राती गांव में पशुआश्रय केंन्द्र का संचालन का कार्य भी करवाना है ,न तो पूरी तरह से निर्माण ही कराया गया है,और न ही पशु आश्रय केंन्द्र का संचालन ही किया गया है, क्षेत्र में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है,गॉव के किसानों ने एक टीम गठित कर तहसील प्रशासन से लेकर सी एम योगी आदित्यनाथ तक इस समस्या का समाधान हेतु सी एम योगी के ऑनलाइन समस्या की वेबसाइट पर इस समस्या को अवगत कराया है,और कई बार मोहनलालगंज तहसील में इस समस्या की जानकारी तहसील प्रशासन में लिखित और मौखिक रूप से की गई है,जिसके बावजूद अभी तक किसी भी तरीके की प्रशासन की तरफ से कोई विकल्प एवं समाधान नहीं किया गया है,आज भी इस क्षेत्र के अन्नदाता मवेशियों की समस्या का समाधान हेतु दिन रात आस लगाए बैठे हुए है

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…