अवैध निर्माण करने पर चार मामलों में मुकदमा दर्ज…
ट्रांस हिंडन, । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जीडीए के अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने पर तीन मामलों में दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं साहिबाबाद में जीडीए के अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कही है।
इंदिरापुरम में जीडीए के अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल ने शक्तिखंड-दो और तीन में चल रहे अवैध निर्माण पर शिकायत देते हुए बताया कि शक्तिखंड-दो निवासी स्वर्ण दुआ द्वारा शक्तिखंड-दो में अवैध निर्माण किया जा रहा है। आरोपी को अवैध निर्माण को रोकने के लिए जीडीए के अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजा गया। आरोप है कि नोटिस की अवेहलना कर अवैध निर्माण जारी रखा जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पुंहच कर निर्माणकार्य पर सील लगा दी। इसके बाद आरोपी ने सील तोड़कर निर्माण कार्य जारी रखा। वहीं शक्तिखंड-तीन में रहने वाले अमजीत सिंह, हितेश कुमार और रवीना यादव के खिलाफ नोटिस की अवहेलना कर सील तोड़कर अवैध निर्माण जारी रखने के आरोप लगाए हैं। दोनों मामलों में इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं जीडीए के अवर अभियंता गोपाल कृष्ण ने बताया कि राजेंद्र नगर सेक्टर तीन में दिगेंद्र कुमार द्वारा मानचित्र के विरुद्ध अवैध निमार्ण कराया जा रहा है। आरोप है कि वह नोटिस की अवहेलना कर सील तोड़कर अवैध निर्माण कर रहा है। मामले में साहिबाबाद थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…