लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
यूपी में पीएफआई के अब तक सौ से अधिक सदस्य गिरफ्तार…
पीएफआई ने ही उत्तर प्रदेश में भड़काई हिंसा-डीजीपी…
लखनऊ। प्रदेश से पीएफआई के अब तक 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आज पत्रकारों को प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने देते हुए कहा कि पीएफआई ने उत्तर प्रदेश में बड़ी हिंसा फैलाई है।
उन्होने बताया कि पीएफआई के विभिन्न जनपदों से सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें लखनऊ से 14, गाजियाबाद से 9 मुजफ्फरनगर 6, गोंडा एक, बहराइच 16, हापुड़ व जौनपुर से एक- एक गिरफ्तारी, सीतापुर से 3 एवं सबसे ज्यादा मेरठ में 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी ने कहा कि पीएफआई की पूरे प्रदेश में सक्रियता है। सिमी पर प्रतिबंध के बाद पीएफआई केरल में बनाया गया। पीएफआई राष्ट्र विरोधी अभियान चला रहा है जहां इन्हें मौका मिलता है वहां यह आम लोगों को भड़का कर हिंसा के लिए उकसाते हैं। इस संगठन पर पुलिस की पैनी नजर है। बीते 4 दिनों में पीएफआई के 108 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।
सवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…