जनपद शामली/थाना कैरानाअवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जनपद शामली/थाना कैरानाअवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

08 तमंचा 315 बोर, 02 देशी रायफल 315 बोर, 26 जीवित कारतूस 315 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 06 अधबने तमंचे 315 बोर, 04 नाल 12 बोर, तमंचा बनाने के उपकरण/पुर्जे व 01 लाख 60 हजार रू0 नगद आदि बरामद हुये।दिनांक 02.02.2020 को थाना कैराना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम नंगला राई के पास घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते शातिर अभियुक्त नाजिम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 08 तमंचा 315 बोर, 02 देशी रायफल 315 बोर, 26 जीवित कारतूस 315 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 06 अधबने तमंचे 315 बोर, 04 नाल 12 बोर, तमंचा बनाने के उपकरण/पुर्जे व 01 लाख 60 हजार रू0 नगद आदि बरामद हुये। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त…
1-नाजिम निवासी नि0 नगला राई थाना कैराना शामली।
बरामदगी
1-08 तमंचा 315 बोर, 02 देशी रायफल 315 बोर, 26 जीवित कारतूस 315 बोर।
2-01 पोनिया 12 बोर, 06 अधबने तमंचे 315 बोर।
3-04 नाल 12 बोर, तमंचा बनाने के उपकरण/पुर्जे।
4-01 लाख 60 हजार रू0 नगद बरामद।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…