ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी…
नई दिल्ली, 22 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान एक प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करके बंद हुए।
इसी तरह यूरोपीय बाजार 1.7 प्रतिशत तक उछल कर बंद होने में सफल रहे। एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती का रुख बना हुआ है। एशिया के सभी बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में अधिकतम 1.58 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। डाओ जोंस 316.02 अंक यानी 0.98 प्रतिशत उछलकर 32,560.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 51.30 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,002.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 184.57 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,860.11 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद होने में सफल रहा।
आपको बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आज ही नई ब्याज दरों का ऐलान कर सकता है। अनुमान जताया जा रहा है कि पहले की आशंकाओं के विपरीत इस बार अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को सिर्फ 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। हालांकि पहले इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अर्थव्यवस्था की गति को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर 0.50 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़ाई जा सकती हैं। जानकारों का मानना है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में बने बैंकिंग संकट की वजह से अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी करके ही उसके परिणाम जानने की कोशिश कर सकता है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 132.37 अंक यानी 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 7,536.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 99.77 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,112.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 261.96 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,195.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज सुबह से ही हरियाली छाई हुई है। भारत समेत एशिया के सभी प्रमुख बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,173 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही निक्केई इंडेक्स ने 1 दिन की बंदी के बाद आज जोरदार छलांग लगाई है। ये सूचकांक 555.73 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की उछाल के साथ फिलहाल 27.501.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 376.64 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,635.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 1.55 प्रतिशत की बढ़त लेकर 3,223.03 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 220.09 अंक यानी 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,733.54 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.04 प्रतिशत उछलकर 2,413.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 79.12 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 6,691.61 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,582.87 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 अंक यानी 3,263.85 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…