लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत…

लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत…

नई दिल्ली, 22 मार्च । मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। मगर थोड़ी देर बाद ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने की वजह से बाजार की गति में भी तेज उतार-चढ़ाव नजर आने लगा।

शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव अधिक हो जाने की वजह से फिलहाल शेयर बाजार अपनी बढ़त गंवाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में बने हुए हैं। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 2.07 प्रतिशत से लेकर 1.77 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 1.55 प्रतिशत से लेकर 0.81 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,927 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,514 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 413 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बना हुआ था। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 170.58 अंक की बढ़त के साथ 58,245.26 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 344.10 अंक उछलकर 58,418.78 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण अगले 20 मिनट में ही ये सूचकांक गोता लगाकर 58,144.21 अंक तक लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 112.91 अंक की मजबूती के साथ 58,187.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 69.95 अंक की मजबूती के साथ 17,177.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी करीब 100 अंक उछल कर 17,207.25 अंक तक पहुंच गया। लेकिन बिकवाली का दबाव बनने पर थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 17,132 अंक तक फिसल भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 38.80 अंक की तेजी के साथ 17,146.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिली जुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 20.39 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,054.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 59.40 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,166.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछल कर 58,074.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 119.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,107.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…