जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर शिक्षक को भगाया…

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर शिक्षक को भगाया…

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेटर नोएडा के कासना में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कासना स्थित एक कॉलेज में शिक्षक को महा प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा जातिसूचक और गाली गलौज देकर प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षक ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की है। शिक्षक का आरोप है कि प्रधानाचार्य और महाप्रबंधक उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं करने दे रही हैं।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बृजपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। बृजपाल कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से अमीचंद इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उनके साथ स्कूल के प्रधानाचार्य जोकि ब्राह्मण जाति से हैं और महाप्रबंधक जो गुर्जर जाति से हैं दोनों ही पिछले 13 वर्षों से जातिवादी मानसिकता के कारण प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए वह अपने समाज के बच्चों के हित के लिए लड़ रहे थे जो उन्हें बेहद ही बुरा लगता था।

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य महाप्रबंधक ने 10 दिसंबर को जातिवादी मानसिकता के कारण गाली गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए कॉलेज से निकाल दिया। जिस वजह से उनका बहुत ज्यादा अपमान हुआ है। साथिया दोनों आरोपियों ने कॉलेज में घुसने पर लाठी-डंडों से पीटने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि आज कॉलेज में प्रबंधक के चुनाव है जिस पर मैंने काफी आपत्ति लगाई हुई हैं। अगर मैं कॉलेज में नहीं गया तो उनके हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने संगठन के लोगों की मदद ली है। पुलिस ने बताया कि अमीचंद इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा संविदा कर्मी शिक्षक को निष्कासित करने संबंधित है जिसकी जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। अन्य जातिसूचक और गाली-गलौज संबंधित प्रार्थना पत्र थाना कासना पर प्राप्त नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…