शराबियों को टोकना युवक को पड़ा भारी, चाकू मार किया घायल…

शराबियों को टोकना युवक को पड़ा भारी, चाकू मार किया घायल…

ग्रेटर नोएडा,। शराब के नशे में गाली दे रहे शराबियों को टोकना एक युवक को खासा भारी पड़ा। गुस्साए शराबियों ने युवक की पिटाई की और उसे चाकू घोंप कर घायल कर दिया। थाना सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कस्बा सूरजपुर में रहने वाला संजय ओप्पो कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार की रात को वह ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर लौट रहा था। सूरजपुर कस्बे के शनि बाजार के पास खाली स्थान पर तीन युवक शराब पी रहे थे। संजय जब उनके पास से गुजरा तो युवकों ने उसे बेवजह गाली देनी शुरू कर दी। संजय ने जब इसका विरोध किया तो तीनों शराबियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान एक शराबी ने संजय को चाकू घोंप दिया।

संजय के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी लाखन उर्फ लक्खा, भूपेंद्र उर्फ कालू व गगन शर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…