हैम्बर्ग में यहोवा के विटनेस केंद्र के बाहर गोलीबारी में छह लोगों की मौत…

हैम्बर्ग में यहोवा के विटनेस केंद्र के बाहर गोलीबारी में छह लोगों की मौत…

बर्लिन, 10 मार्च। जर्मनी में हैम्बर्ग शहर के यहोवा में विटनेस धार्मिक आंदोलन के एक केंद्र के बाहर हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी हैं।
जर्मन अखबार हैम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट के अनुसार गुरुवार को हैम्बर्ग के एलस्टरडॉर्फ क्वार्टर में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:00 बजे हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया हैं। गोलीबारी करने वाला अभी तक पकड़ा नहीं गया है और वह भाग गया है।
जर्मन मीडिया वेटरॉयर ज़िटुंग और ऑलगेमाइन ज़िटुंग के अनुसार गोलीबारी यहोवा विटनेस धार्मिक आंदोलन (ईसाई चर्च) के पास हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…