हिरोशिमा में तेज दुर्गंध के कारण नौ छात्र अस्पताल में भर्ती…
टोक्यो, 10 मार्च। जापान के हिरोशिमा शहर में एक स्कूल के कम से कम नौ छात्रों को तेज दुर्गंध के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जापानी समाचार एजेंसी क्योदो ने शुक्रवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना हिरोशिमा शूडो यूनिवर्सिटी हिरोशिमा क्योसो जूनियर एंड सीनियर हाई स्कूल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गंध के स्रोत का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत बहुत गंभीर नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…