लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
बजट की पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने की परिचर्चा…
सर्वहित व्यापारमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय में बजट की पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने बैठक कर बजट पर परिचर्चा की जिसमें व्यापारियों ने अपनी आशाएं व्यक्त की। सर्वहित व्यापारमंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा की सरकार को ई कॉमर्स पॉलिसी लानी चाहिए, ऑनलाइन व्यापार पर नकेल कसने के लिए आने वाले बजट में सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए जाने चाहिए , राजकुमार यादव ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव समय की जरूरत है , व्यापारी इस देश की रीढ़ की हड्डी है अगर व्यापारी कमजोर हो जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा, व्यापारी ही रेवेन्यू इकट्ठा करके देश की अर्थव्यवस्था को चलाता है इसलिए बजट में व्यापारियों को ज्यादा सहूलियत दी जानी चाहिए । श्री आशुतोष पाठक ने कहा लघु उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं क्योंकि लघु उद्योग देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने का एकमात्र जरिया है उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले बजट में सरकार लघु उद्योगों पर अपनी उदारता दिखाते हुए उन्हें विशेष सुविधाएं देगी। श्री विपिन मौर्य ने कहा कि 80 c का दायरा और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, श्री अफजाल अहमद ने आशा व्यक्त की कि सरकार द्वारा लोन इंटरेस्ट कम किया जाएगा जिससे व्यापारियों को आसानी से लोन मुहैया हो सके और इस मंदी के दौर में व्यापार करने में उन्हें आसानी हो सके। श्री अजय वर्मा जी ने कहा कि सरकार को टैक्स स्लैब 500000 से बढ़ाकर 700000 किया जाना चाहिए। राहुल वर्मा ने आशा व्यक्त की कि अबकी बार मोदी सरकार व्यापारियों के हितों को बजट में प्राथमिकता देगी।
इस मौके पर व्यापारी सनी सिंह, अश्वनी मिश्रा, मुकेश शर्मा,अनिल सिंह, मोहम्मद महमूद, आनंद कटियार ,दीपक शर्मा, राहुल यादव सहित व्यापारी उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…