जरवलरोड- लखनऊ गोंडा हाईवे किनारे अलीनगर के पास कोनहटा मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जरवलरोड- लखनऊ गोंडा हाईवे किनारे अलीनगर के पास कोनहटा मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

भाजपा नेता पहुंचे थाने,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा…

भाजपा नेता के पुत्र की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ गोंडा हाईवे के किनारे अलीनगर के पास कोनहटा मार्ग पर पड़ी मिली। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिलने की सूचना पर परिजनों मे हड़कंप मच गया।परिजनों की सूचना पर भाजपा के नेता गण भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम रेवढा निवासी भाजपा जरवल मण्डल महामंत्री राम सिंह वर्मा का लडका संतबली (30) जरवलरोड बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता हैं। शाम को देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजनों को मृतक के ससुर सुरेश सिंह वर्मा निवासी पकडी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे मेरे पास संतबली का फोन आया था। जिसमें वह बता रहा था कि गुल्ली पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बेलहरी कोतवाली करनैलगंज जनपद गोंडा तथा रामफेर पुत्र अज्ञात निवासी मंगल मेला थाना कैसरगंज अपने चार अन्य साथियों के साथ नोकझोंक कर रहे थे। सुरेश ने यह भी बताया कि उन्होंने वहां पहुंचकर दोनों पक्षों समझा बुझाकर हटा दिया था और वह अपने घर वापस चला गया था। सुबह संतबली की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ गोंडा हाईवे के किनारे अलीनगर गांव के पास कोनहटा संपर्क मार्ग पर युवक की लाश पडी मिली । युवक की लाश मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया।परिजनों के साथ गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तथा सूचना जरवलरोड पुलिस को दी। भाजपा जरवल मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, ओम प्रकाश अवस्थी महामंत्री प्रदीप जयसवाल ,जितेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बम्भौरा अजय कुमार वर्मा,छैल बिहारी सिंह, राम प्रताप वर्मा, श्रीमान वर्मा, राम कृपाल यादव, सहित भाजपा नेताओ ने जरवलरोड थाने पर पहुंचकर पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजेंद्र पटेल ने बताया की परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों से मृतक के लड़ाई झगड़े की बात सामने आ रही है। पुलिस उन लोगों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…