संघर्ष-2 के टीजर को 6.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज…
मुंबई, 22 फरवरी। वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के एमडी व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और हिट मशीन खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ के टीजर को 8 दिन में 6.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 260K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। टीजर को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला रहा है। खेसारी का संघर्ष 2 दर्शकों को पसंद आ रहा है।
‘संघर्ष 2’ का टीजर वेलेंटाइन डे के दिन वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। जिसमें एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिला रहा है। फिल्म के टीजर में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसमें हिट मशीन खेसारी लाल यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
फिल्म के टीजर की सफलता पर निर्माता रत्नाकर कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे कहते हैं ये खेसारी लाल यादव की दीवानगी का जादू ऐसे नहीं उतरेगा। वे जब भी कोई किरदार निभाते हैं, वो किरदार दर्शकों के जेहन में लंबे समय तक रहता है। फिल्म को टेक्निकली पराग पाटिल ने संभाला है। पूरी टीम ने दिन-रात इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में लगा दिया था। आपको जितना टीजर पसंद आया है उससे कहीं अधिक फिल्म पसंद आने वाली है। क्योंकि इसमें आपको खेसारी लाल यादव के कई शेड्स देखने को मिलेंगे।
‘संघर्ष 2’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मूवी का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें आपको धुआंधार एक्शन, एक्टर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, साउथ स्टाइल में शादी और विदेशों में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग देखने के लिए मिलेगी। इस एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई है। इसमें ड्रोन कैमरा और हेलिकॉप्टर शॉट का भी इस्तेमाल किया गया है। इस टीजर में माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, सबा खान, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी की एक छोटी-सी झलक देखने को मिली है।
वहीं, बात अगर इस फिल्म की कास्टिंग की करें तो जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल प्रस्तुत ‘संघर्ष 2’ में खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी आर प्रिंस है। एक्शन दिलीप यादव, एस मल्लेश और न्योंग का है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…