आलिया के सपोर्ट में उतरी अनुष्का…

आलिया के सपोर्ट में उतरी अनुष्का…

मुंबई, 22 फरवरी। कहा जाता है कि एक महिला की सबसे सुरक्षित जगह उसका घर होता है। लेकिन आपको यह जानकर कैसा लगेगा कि कोई आपको चुपके से देख रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ। आलिया अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी थीं, तभी पपराजी ने चुपके से उसकी तस्वीरें लीं। यह देखकर आलिया को गुस्सा आ जाता है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आलिया का सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

आलिया ने स्टोरी का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”ये क्या मजाक है? दोपहर में मैं अपने लिविंग रूम में आराम कर रही थी। तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा, तो पास की एक बिल्डिंग से दो लोग मेरी तस्वीरें ले रहे थे। ये किस तरह की हरकत है और इसकी अनुमति है? यह किसी के निजी जीवन में झाँकने जैसा है। लेकिन आपने सारी हदें तोड़ दी हैं। कैप्शन में आलिया में लिखा। पैपराजी द्वारा चुपके से ली गई इस फोटो से आलिया काफी नाराज हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर आलिया की पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”ऐसा पहली बार नहीं है जब लोग ऐसा कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हमने उसे इस तरह से हमारी तस्वीरें लेते हुए देखा था और हमने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई थी। क्या आपको लगता है कि यह सब करने से आपको सम्मान मिलेगा? बहुत ही शर्मनाक हरकत।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…