पिज्जा समय से न पहुंचाने की शिकायत करने पर पीटा…

पिज्जा समय से न पहुंचाने की शिकायत करने पर पीटा…

ग्रेटर नोएडा,। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मैनेजर पिज्जा की डिलीवरी समय से नहीं पहुंचाने पर दुकान पर पहुंचे थे। इसी बीच दुकान के कर्मचारियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने बिसरख कोतवाली में कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा सोसाइटी में वरुण राणा परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा की एक आईटी कंपनी में मैनेजर हैं। वरुण ने बताया कि उन्होंने 14 फरवरी की शाम दुकान से पिज्जा ऑर्डर किया था, लेकिन ऑर्डर आधे घंटे बाद भी नहीं आया। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस पर वह ऑर्डर की जानकारी लेने के लिए मार्केट स्थित दुकान पर पहुंचे। पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने का विरोध जताया तो कर्मचारी अभद्र व्यवहार करने लगे। कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मैनेजर के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज उन्होंने मांगी तो उन्हें देने से इनकार कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…