ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने अपने दो भाइयों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा…

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने अपने दो भाइयों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा…

नोएडा,। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने नोएडा के सेक्टर 49 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता की मौत के बाद उसके दो भाइयों ने उनके मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर उनके खाते से एक करोड 16 लाख रुपए निकाल लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो कि आस्ट्रेलिया में रह रही देवता नैयर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता की मौत के बाद उनके भाई संदीप सहगल और सुमित सहगल ने उनके फोन का दुरुपयोग करके उनके विभिन्न खातों से ओटीपी नंबर हासिल कर एक करोड़ 16 लाख रुपये निकाल लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…