दरभंगा में हत्या के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा…

दरभंगा में हत्या के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा…

दरभंगा, 07 फरवरी। बिहार में दरंभंगा जिले की सत्र अदालत ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में दो लोगों को सश्रम आजीवन कारावास और बीस-बीस हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी है।
अपर लोक अभियोजक चमक लाल पंडित ने यहां बताया कि जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी सुपालो देवी ने अपने गांव के ही मनोज यादव एवं सुरेंद्र यादव पर अपने पुत्र सुबरन सदा की हत्या 27 मार्च 2013 होली के दिन कर देने का आरोप लगाते हुए कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त शराब पिलाने के लिए सुबरन को उसके घर से ले गये और उसकी हत्या कर हाथ पैर बांधकर शव को गांव के ही तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद तालाब से शव बरामद किया।
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने हत्या के आरोप प्रमाणित हो जाने पर कमतौल थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी मनोज यादव एवं सुरेंद्र यादव को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर दोषियों को एक एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…