थोराट ने महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दिया…
मुंबई, 07 फरवरी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालासाहेब थोराट ने राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री थोराट के इस्तीफे के बाद अब सभी का ध्यान कांग्रेस आलाकमान पर केंद्रित है कि वह इस पर क्या निर्णय लिया जाता है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक पत्र में, श्री थोराट ने आरोप लगाया कि पार्टी की बैठकों में राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले उन्हें निशाना बनाते हैं और अपमानित करते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर में कहा, “हमें बालासाहेब थोराट की तरफ से कोई इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ है।”
सिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस में काफी राजनीति जारी है। नासिक स्नातक विधान परिषद चुनाव में पार्टी और बगावत करने वाले तांबे परिवार से समन्वय स्थापित करने में विफल रहने के बाद श्री थोराट की विधायक दल के नेता वाली स्थिति खतरे में पड़ गई थी। सत्यजीत तांबे श्री थोराट के नजदीकी रिश्तेदार हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…