जी-20 : मारवाड़ी अंदाज में स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए विदेशी मेहमान…

जी-20 : मारवाड़ी अंदाज में स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए विदेशी मेहमान…

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में दो से चार फरवरी के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सम्मेलन के मद्देनजर मंगलवार से विदेशी मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत स्थानीय अधिकारियों ने मारवाड़ी अंदाज में किया। इस स्वागत-सत्कार से वे अभिभूत हो उठे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन जी-20 के लिए सूर्य नगरी पूरी तरह से तैयार है। दो से चार फरवरी तक जोधपुर में जी-20 एम्प्लायमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरा शहर मेजबानी के लिए तैयार है। हर चौराहे पर सजावट किया गया है। जोधपुर एयरपोर्ट पर भी मेहमानों के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए। एयरपोर्ट पर लोक कलाकारों ने ढोल-थाली बजाकर मेहमानों का स्वागत किया।

श्रम मंत्रालय की सचिव आरती आहुजा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि तीन थीम्स आईडेंटिफाई किए हैं, जिसमें सोशल प्रोटेक्टशन के लिए कैसी फायनेंसिंग की जाए, दूसरा इकोनॉमी प्लेटफॉर्म के वर्कर्स को कैसे सोशल प्रोटेक्शन दे सकते हैं। तीसरा है स्किल, पूरी दुनिया में किस तरह से स्किल को मैच कर सकते हैं और क्या कॉमन टर्मिनोलॉजी ला सकते हैं। इन तीन मुद्दों पर हमारी चर्चा होगी।

इसके अलावा सोशल इवेंट भी होगा जिसमें जी-20 के अलावा डेलिगेशन हिस्सा लेगा। इसमें हम स्किलिंग के बारे में बात करेंगे। इन सभी में टेक्निकल इनपुट्स, वर्ल्ड बैंक व भारतीय संस्था जिसमें नीति आयोग, वीवी गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट एवं मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट का योगदान भी इसमें रहा है।

जोधपुर में जी-20 देशों के डेलिगेशन के तौर पर सऊदी अरब, इंडोनेशिया और कनाडा के अलावा भारतीय अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी लोक कलाकारों ने लोक संगीत के जरिए मेहमानों की अगवानी की। राजस्थानी रंग बिरंगी पोशाक पहने कलाकारों ने मेहमानों का स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद रहीं। जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रोहित कुमार एयरपोर्ट पर मेहमानों की अगवानी में जुटे नजर आए। एसीपी अंशु जैन भी एयरपोर्ट पर पुलिस टीम के साथ दिखे। एडीसीपी ट्रैफिक चैन सिंह महेचा अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे।

ऐतिहासिक सजावट, आंचलिक खूबियां देखी जा सकती

इस सजावट से जोधपुर और मारवाड़ सहित राजस्थान की भौगोलिक और परिवेशीय विशेषताओं, बहुरंगी इतिहास, पुरातन सांस्कृतिक, कलात्मक वैभव, हस्तशिल्प, उद्योग, अनूठी और मनोहारी परंपराओं, लोक संस्कृति, आधुनिक विकास के सुनहरे आयामों से लेकर आंचलिक खूबियों की झांकी मेहमानों को देखने को मिलेगी। राउंड टेबल एजेंसी की ओर से अमृता देवी तिराहा को काले हिरणों के चित्रों से सजाया गया है। झालाण्ड सर्किल, सोजती गेट, नई सड़क पर वेलकम गेट बनाए गए हैं। इंडिया बुल मॉल के पास ब्रिज के नीचे स्वागत द्वार बनाया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…