जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कार पर पलटा सीमेंट का रोलर, चालक बचा…
ग्रेटर नोएडा। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ वाली कहावत आज सुबह एक कार चालक के ऊपर चरितार्थ हुई। कार के ऊपर सीमेंट का रोलर पलट गया लेकिन कार चालक इस हादसे में सकुशल बच गया। थाना बिसरख क्षेत्र के राइस सिटी चौकी के पास आज सुबह तेज गति में आ रहा सीमेंट से भरा रोलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर सीमेंट से भरे रोलर को सीधा करा कर कार चालक को सकुशल बाहर निकाला। कार चालक के सकुशल बाहर निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…