दो गाय दिलाने के नाम पर 44 हजार की ऑनलाइन ठगी…

दो गाय दिलाने के नाम पर 44 हजार की ऑनलाइन ठगी…

मथुरा। राया क्षेत्र में एक दूध विक्रेता ने ऑनलाइन दो गाय मंगाने पर 44 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। राया के गांव खरबा निवासी धर्मवीर सिंह दूध बेचने का कार्य करते हैं। जिसके पास ऑनलाइन वीडियो में अच्छी किस्म की गाय दिखाई गई हैं। जिसमें दो गायों की कीमत 75 हजार रुपए बताई गयी। जिसमे दूध विक्रेता धर्मवीर ने 44 हजार रुपये मनीष निवासी जयपुर राजस्थान के खाते में डलवा दिए। और दूध विक्रेता से दोनों गाय ट्रांसपोर्ट से भेजने की कह कर ट्रांसपोर्टर का नाम पता उसके मोबाइल पर भेज दिया। पांच दिन व्यतीत होने के बाद भी गाय नहीं पहुंचने पर दूध विक्रेता ने मनीष से सम्पर्क किया इस दौरान उसने एक दो दिन में गाय भेजने की बात कही इसके बाद भी गाय न पहुंचे पर दुबारा सम्पर्क किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। और वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…