राया में मिला बुलंदशहर से अपहृत किशोरी का शव…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-2-20.jpg)
बुलन्दशहर से तीन लोगों ने किया था अपहरण…
मथुरा,। थाना राया क्षेत्र के गांव केहरी गढ़ी के पास गंग नहर में मिली अज्ञात युवती का शव बुलंदशहर से अपहृत मन्तशा निकाला। जिसका छह जनवरी को तीन युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। सोमवार की रात्रि नौ बजे राया पुलिस को गंग नगर में एक 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। इस मामले में फोरेंसिक टीम फिंगर एक्सपर्ट आदि से शव की शिनाख्त के लिए मृतका के फोटो सभी थानों पर भेज दिए गए। बुलन्दशहर पुलिस ने शव की फोटो आदि देखकत शिनाख्त की। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि युवती का जिला बुलन्दशहर से तीन लोगों द्वारा गुलावठी थाना क्षेत्र के चंदपुरा से अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में लोगों ने स्थानीय थाने का घेराव भी किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिसमें से एक आरोपी ने कबूल किया कि हमने ही अपहर्ता मन्तशा पुत्री यूसुफ को मारकर नहर में फेंक दिया है। उसी दिन से बुलन्दशहर पुलिस मन्तशा के शव को तलाश कर रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…