जीडीए ने छह इमारातों पर सिलिंग की कार्रवाई की…
ट्रांस हिंडन,। जीडीए की तरफ से शुक्रवार को इंदिरापुरम में अवैध निर्माण को लेकर सिलिंग की कार्रवाई की गई। टीम ने कुल छह इमारतों को सील किया। प्रवर्तन जोन-छह के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-एक और दो, नीतिखंड-एक और दो, अभयखंड-एक में सीलिंग की कार्रवाई की गई। दो रिहायशी इमारतों में व्यवसायिक गतिविधि के लिए दुकानें बनाई गईं थी। अन्य चार में बिल्डरों द्वारा अतिरिक्त अवैध निर्माण किया हुआ था। सीलिंग की कार्रवाई के साथ नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें अवैध निर्माण को खुद से तोड़ने के लिए कहा गया है। यदि बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा जाता है तो जीडीए द्वारा कार्रवाई करेगा। सील तोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…