पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार का बेटा झुलसा…
गाजियाबाद,। वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में सम्राट चौक के पास शुक्रवार शाम पेंट की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना के वक्त दुकानदार का 22 वर्षीय बेटा दुकान पर मौजूद था, जो आग की चपेट में आकर झुलस गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार के मुताबिक आग लगने से उसका तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सम्राट चौक स्थित खान चिकन सेंटर के पास विजयनगर निवासी सतीश मलिक की ईशु इंटरप्राइजेज के नाम से पेंट की दुकान है। शुक्रवार शाम वह दुकान पर नहीं थे, जबकि उनका बेटा अनमोल था। इसी दौरान एकाएक आग लग गई। पेंट में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आकर अनमोल झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई और लपटें दुकान के बाहर निकलने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली स्थित दमकल केंद्र से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान संकरी गली में थी, लिहाजा वहां तह दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। दमकल कर्मियों ने सड़क पर ही गाड़ी खड़ी की और अंदर तक पाइप ले जाने के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। आगे की जांच पड़ताल जारी है। दुकान मालिक के अनुसार ढ़ाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…