ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, एक महिला की मौत, 29 घायल…

ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, एक महिला की मौत, 29 घायल…

भिण्ड, 20 जनवरी। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ट्रेक्टर की ट्रली पलटने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मेहगांव थाना में एक ही परिवार के 29 लोग ट्रेक्टर ट्राली में कल बैठकर एक शादी समारोह में जा रहे थे। अचानक ट्रेक्टर ट्राली के पलट जाने से एक महिमा की मौत हो गयी तथा 29 लोग घायल हो गये। घायलों में आठ लोगों की स्थिति गंभीर होने से बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया है।
बताया गया कि ब्रेक लगाने पर चका से ब्रेक चिपक गया था। इससे ट्राली असंतुलित होकर पलट गयी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…