देवरिया में मिनी ट्रक की टक्कर से तीन मरे…

देवरिया में मिनी ट्रक की टक्कर से तीन मरे…

देवरिया, 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अलाव ताप रहे तीन लोगों को एक मिनी ट्रक ने रौंद दिया जिससे तीनों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बराह चौराहे के निकट आज सुबह एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने साइकिल सवार पारस नाथ पांडेय (50) को टक्कर मार दी जिसके बाद चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे अलाव ताप रहे सुनील (45) और गौरी (60) को रौंद दिया।
इस हादसे में सुनील और गौरी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल पारस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डीसीएम ट्रक को सीज कर दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…