कार की चपेट में आने से आईआईटी दिल्ली के छात्र की मौत, एक अन्य घायल…

कार की चपेट में आने से आईआईटी दिल्ली के छात्र की मौत, एक अन्य घायल…

नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली के 30 वर्षीय एक छात्र की कथित तौर पर कार की चपेट में आने से मौत हो गई तथा उसका एक दोस्त घायल हो गया। पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशरफ नवाज खान और अंकुर शुक्ला (29) नाम के दो छात्र मंगलवार रात एक रेस्तरां में गए थे। वहां रात का खाना खाने के बाद सड़क पार करने के दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान खान की मौत हो गई, जबकि शुक्ला को पैर में फ्रैक्चर के साथ साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे थे।

टक्कर मारने वाली कार कुछ दूरी पर लावारिस हालत में पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…