सीबीआई ने चिंतल्स पैराडाइसो हादसे की जांच अपने हाथ में ली, बिल्डर अशोक सोलोमन के खिलाफ मामला दर्ज…

सीबीआई ने चिंतल्स पैराडाइसो हादसे की जांच अपने हाथ में ली, बिल्डर अशोक सोलोमन के खिलाफ मामला दर्ज…

नई दिल्ली,। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को चिंतल्स समूह के अशोक सोलोमन के खिलाफ मामला दर्ज कर पिछले साल गुरुग्राम में चिंतल्स पैराडाइसो अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा गिरने की जांच अपने हाथ में ली । इस घटना में दो महिलाओं की मौत हुई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने 18 जुलाई 2022 को मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी और पिछले साल 29 दिसंबर को केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दी थी। प्रक्रिया के अनुसार, सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच हरियाणा पुलिस से अपने हाथ में ले ली है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 फरवरी को गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंतल्स पैराडाइसो सोसाइटी का एक हिस्सा गिर गया था, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

इस घटना में रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव की मौत हो गई थी, जबकि सुनीता के पति ए के श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें घटना के 16 घंटे के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला था। ए के श्रीवास्तव भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं।

पुलिस ने रेखा के पति राजेश भारद्वाज की शिकायत पर रियल एस्टेट फर्म के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अशोक सोलोमन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-304 (गैर इरातदन हत्या), धारा- 420 (धोखाधड़ी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह घटना उस समय हुई थी, जब छठी मंजिल पर बने फ्लैट के ड्रॉइंग रूम में मरम्मत का कुछ काम चल रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…