कैंसर से लड़ने में मददगार हैं ये 3 आयुर्वेदिक तेल, अरोमा थेरपी है कारगर…
आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। हमारी जनरेशन को सरप्राइज करनेवाली बात यह है कि जो बीमारी पुराने लोगों के बीच शायद ही सुनने और देखने को मिलती थीं, इनका इलाज भी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में है। आयुर्वेद में कैंसर को कर्क रोग के रूप में जाना जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो कैंसर से लड़ने में तीन आयुर्वेदिक तेल खासे प्रभावी हैं…
असेंशियल ऑइल्स का जादू
असेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल इंसानी जीवन में सदियों से हो रहा है। सेहत से लेकर खूबसूरती निखारने तक ये ऑइल काफी कारगर साबित होते रहे हैं। कई बीमारियों की गंभीर से गंभीर हालत में भी ये मरीज को नई लाइफ देने का काम करते हैं। कैंसर एक ऐसी ही बीमारी है।
आयुर्वेद और असेंशियल ऑइल्स
आयुर्वेद कई तरह की चिकित्सा पद्धतियों को अपने आप में समेटे हुए है। अरोमा थेरपी भी इसी का एक अंग है। अरोमा थेरपी के दौरान प्राकृतिक रूप से प्राप्त किए गए तेलों के जरिए बीमारी को दूर करने का काम किया जाता है।
कहां-कहां होते हैं इस्तेमाल
असेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में दवाइयां बनाने, कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स बनाने, परफ्यूम, सोप और दूसरी हाउस होल्ड चीजें बनाने में होता है।
क्यों हैं ये अधिक प्रभावी?
साधारण तेलों की तुलना में असेंशियल ऑइल कहीं अधिक प्रभावी रहते हैं क्योंकि इनमें प्लांट्स एक्सट्रेक्ट होते हैं। यानी इन तेलों को सीधे प्लांट्स से ही उनके प्राकृतिक रूप में प्राप्त किया जाता है और किसी तरह के केमिकल्स या प्रॉसेस की मिलावट नहीं होती है।
कैंसर में भी कारगर
साल 2013 में शुरू हुई एक स्टडी में कैंसर पर अरोमा थेरपी का प्रभाव जानने का प्रयास किया गया। शोध में सामने आया कि अरोमा थेरपी कैंसरी की बीमारी को रोकने और कैंसर ना होने देने में बहुत अधिक प्रभावी है।
कैंसर पेशंट की लाइफ बढ़ेगी
शोधकर्ता टीम का कहना है कि पुरातन आयुर्वेदिक अरोमा थेरपी और मॉर्डन कीमोथेरपी के जरिए कैंसर के मरीज का इलाज करके उसके रोग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है। साथ ही उसकी क्वलिटी ऑफ लाइफ बढ़ाई जा सकती है।
ये तीन ऑइल हैं खासे प्रभावी
कैंसर पर असेंशियल ऑइल्स के परीक्षण के दौरान पता चला कि सौंफ, लेवेंडर और लेमनग्रास ऑइल की अरोमा थेरपी कैंसर के मरीज की स्थिति को बेहतर बनाने में बहुत अधिक कारगर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…