सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ, लिप्स को ऐसे दें पूरी देखभाल…
सर्दियों में होंठ फटना आम समस्या है। हालांकि हमारी पूरी बॉडी की स्किन में सर्दियों के दौरान ड्राईनेस की समस्या होती है। लेकिन होठों के लिए यह स्थिति ज्यादा तकलीफ देनेवाली होती है। एक्सपर्ट्स इसकी वजह होठों की स्किन का बाकी स्किन की तुलना में तीन गुना अधिक नाजुक होना मानते हैं। यहां जानें विंटर में अपने लिप्स की देखभाल कैसे करें ताकि आपकी स्माइल नैचरली ब्यूटीफुल बनी रहे….
खुले रहते हैं होंठ
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि सर्दियों के वक्त हम जब भी बाहर निकलते हैं तो अपनी पूरी बॉडी को कवर करके निकलते हैं लेकिन हमारे होंठ खुले रहते हैं। जबकि होठों की स्किन ज्यादा नाजुक होती है। ऐसे में होठों को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन की जरूरत होती है।
जीभ ना फिराएं
सर्दियों में जब भी हमारे लिप्स ड्राई फील होते हैं तो हम उन पर जीभ घुमाकर उन्हें मॉइश्चराइज करने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह स्थिति होठों को और अधिक खराब करती है। क्योंकि इस दौरान जीभ से हम जो सलाइवा होठों पर रखते हैं, यह हवा से उड़ जाता है और हमारे लिप्स को अधिक ड्राई बनाता है।
इसलिए होती है इरिटेशन
ड्राई होठों पल जीभ घुमाकर हम जो सलाइवा उन पर लगाते हैं, उसमें मौजूद फूड डायजेस्ट करनेवाले एंजाइम फटे होठों में इरिटेशन पैदा करते हैं। इसलिए फटे होठों पर जीभ फिराना होठों को दो तरह से नुकसान पहुंचाता है।
ऐसा लिप बाम लगाएं
फटे हुए होठों पर ऑइंटमेंट बेस्ड लिप बाम लगाना चाहिए। यह होठों में नमी लॉक करने के साथ ही फटी और क्रैक्ड स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करेगा। ऐसे लिप बाम चुनें जिनमें, पेट्रोलियम, ग्लिसरीन या असेंसियल ऑइल हो।
ऐसे लिप बाम से बचें
फटे होठों पर कैंफर, यूकेलिपटिस और मेंथॉल बेस्ड लिप बाम लगाने से बचें। ये आपके होठों को अधिक ड्राई बनाकर स्थिति को और खराब कर सकते हैं।
डेड स्किन ऐसे उतारें
होठों की डेड स्किन उतारने के लिए ब्रश का इस्तेमाल ना करें और ना ही उसे खींचकर उतारें। ऐसा करने से होठों में ब्लिडिंग हो सकती है और घाव अधिक गहरा हो सकता है। इसकी जगह कॉटन पर गुलाबजल लेकर इससे होठों की स्किन को कुछ देर तक सोक करें और फिर हल्के-हल्के रब करते रहें, डेड स्किन खुद-ब-खुद हट जाएगी।
अनदेखा ना करें
अगर आप फटे होठों की समस्या को अनदेखा करते रहेंगे तो इनमें इंफेक्शन होने का डर बना रहेगा। साथ ही ले कोल्ड सोर के रूप में भी परेशान कर सकते हैं। इसलिए इनकी देखभाल जरूर करें।
रात की केयर
रात को सोने से पहले होठों की डेड स्किन को गुलाबजल से रीमूव करके और लिप बाम लगाकर ही सोए। ऐसे करने से मात्र 3 से 4 दिन में आपके लिप्स का दर्द दूर हो जाएगा और नेक्स 1 से 2 दिन में ये पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…