एक बार फिर हाईकोर्ट ने कहा-आउटर रिंग रोड को जल्द बनाने का उपाय करें अफसर…



कसमंडी रोड सहित कई जगह अंडर पास तो बन गए, सड़क कब पूरी होकर जुड़ेगी पता नहीं 👆
2018 में होना था सड़क का निर्माण पूरा: अब दिसम्बर 2023 तक काम पूरा करने का लक्ष्य…
अण्डर पास तो बन गए, पर सड़क कब पूरी होगी…
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने कहा है कि राजधानी की 104 किमी. लम्बी आउटर रिंग रोड का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए। अदालत ने अपेक्षा जताई कि संबंधित विभागों के अफसर इसके लिए समुचित कदम उठायेंगे, जिससे निर्माण कार्य यथा संभव जल्द पूरा हो सके। कोर्ट ने कहा इसमें हम अपने विवेकाधीन क्षेत्राधिकार के तहत निर्देश नहीं दे सकते, क्योंकि यह कार्य पालिका के क्षेत्र में आता है। न्यायामूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खण्डपीठ ने यह फैसला अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर शनिवार को दिया। याची ने 104 किमी. सड़क का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा कराने के लिए निर्देश दिये जाने के लिए अदालत से गुजारिश की थी, ताकि लोगों को आवागमन की समस्या से निजात मिल सके।
याची ने कहा कि इस रोड का शिलान्यास 16 सितम्बर 2016 को किया गया था और अफसरों ने इस परियोजना को मार्च 2018 तक पूरा करने का अश्वासन दिया था। इसके बावजूद अभी तक महज 20 फीसदी काम ही हो पाया हैं। याची ने वर्ष 2020 में भी इसी आग्रह के साथ एक जनहित याचिका दायर की थी। तब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से कहा गया था कि शुरू में यह परियोजना जेपी ग्रुप के हाथों में थी, जो इसे पूरा नहीं कर सका। जेपी ग्रुप को दिये गये टेंडर निरस्त कर अब यह काम प्राधिकरण ने विभिन्न ठेकेदारों को सौंपा है। कोरोना महामारी की वजह से भी काम में देरी हुई। कोर्ट ने 2 नवम्बर 2020 को रिंग रोड को तय समय में पूरा करने के लिए हर संभव उपाय करने की अपेक्षा जताते हुए याचिका निस्तारित की थी। इसके बावजूद दो साल से रिंग रोड का काम अधूरा पड़ा होने पर इसके जल्द पूरा कराने की गुजारिश के साथ याची ने दूसरी याचिका दायर की थी।
राजधानी का है ये हाल, चार साल से लटका है प्रोजेक्ट
आउटर रिंग रोड का निर्माण पांच सेक्शन में हो रहा है इनमें से एक सेक्शन लोेक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को बनाना है, तो चार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को बनाना है। पीडब्ल्यूडी का 11 किमी. लम्बा सेक्शन अयोध्या रोड से सुल्तानपुर रोड के बीच 2021 में शुरू हो चुका है। एनएचएआई के 14 किमी. लम्बे एक सेक्शन-अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच वाहनों का आवागमन चालू है बाकि 3 सेक्शन में काम अभी जारी है। इन 3 सेक्शन में से 2 में करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सीतापुर रोड से बेहटा के बीच काम अभी 40 फीसदी ही हो सका है इसके मार्च 2022 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य पूर्व में तय किया गया था, पर कोविड की वजह से साल 2020-21 को 0 पीरियड मान लिया गया। अब काम को पूरा करने के लिए नया लक्ष्य दिसम्बर 2023 तय किया है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,