राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी…

राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी…

अलवर,। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासयिव जयराम रमेश ने कहा कि कल जय जवान दिवस है और भारत जोडो यात्रा इस दिन हरियाणा में प्रवेश करेगी और श्री राहुल गांधी इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के साथ रहेंगे और किसान संगठनों से बात करेंगे।

श्री जयराम रमैश ने आज यहां पत्रकारों से बातयीत में कहा कि यात्रा 21 दिसंबर की सुबह हरियाणा में प्रवेश करेगी और 24 दिसंबर की रात को यह यात्रा दिल्ली पहुंच जाएगी और दिल्ली में 9 दिन विश्राम करेगी। पहले 5 दिन विश्राम करना था लेकिन अब विश्राम का दिन बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में चल रहे 70 कंटेनर का मेंटीनेंस होना है क्योंकि दिल्ली से आगे ठंडे इलाके होंगे उनको उसी अनुरूप तैयार करना है। इसके अलावा 4 माह से जो इस यात्रा में पदयात्री चल रहे हैं उनको भी अपने परिवार से मिलने का समय मिलेगा।

उन्होंने इस यात्रा के 9 दिन के विराम के बारे में कहा कि कोई भी राजनीतिक मीनिंग के रूप में इसे नहीं देखें और ना ही इस पर मैं कोई टिप्पणी करूंगा। उन्होंने कहा कि हम 9 दिन दिल्ली में ही रहेंगे लेकिन जो अन्य राज्यों से पदयात्री चल रहे हैं वह अपने परिवारों से मिलने जाएंगे। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चौलेंज किया था लेकिन राजस्थान सरकार ने चौलेंज पूरा किया।

पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान में रहने का बंदोबस्त सड़कों की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाएं बहुत संतोषजनक थी और इस संबंध में उन्होंने राजस्थान सरकार को 10 में से 10 अंक दिए हैं। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि कुछ पत्रकार राहुल गांधी के साथ चलना चाहते थे लेकिन वह संभव नहीं हो पाया क्योेंकि उनकी कुछ मजबूरियां ऐसी थी। उन्होंने इस बात पर भी साफ बात कही कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्वयं राहुल गांधी दिल्ली का अखबार देखते हैं जहां खबरें नहीं प्रकाशित होती लेकिन क्षेत्रीय मीडिया ने बहुत अच्छा कवरेज किया ह।ै उन्हें यह सलाह भी दी गई है कि जहां-जहां यह यात्रा जा रही है वहां का क्षेत्रीय मीडिया और क्षेत्रीय अखबार किस तरह कवरेज दे रहा है मायने यह रखता है।

इस अवसर पर श्री रमैश ने केंद्र नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर भी भारत जोड़ो यात्रा का असर पड़ रहा है। राजस्थान की 13 जिलों को पानी की प्यास बुझाने वाली ईआरसीएपी की योजना में 90 फीसदी केंद्र सरकार खर्च कर रहा था और 10 फीसदी राजस्थान सरकार को खर्च करनी थी लेकिन अब उनका बयान आ रहा है कि 75 और 25 फ़ीसदी फार्मूले पर इस राष्ट्रीय योजना पर काम किया जा सकता है। और यह इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर और अजमेर में योजना को राष्ट्रीय योजना बनाने का वादा करके गए थे लेकिन उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने केंद्र उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जो समाज सेवा एवं गरीब कल्याण की नीतियां लागू की है। उन्होंने इसे राजस्थान मॉडल बताया और कहा कि इन मॉडलों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी 70 संस्थाओं से मिले हैं और वह फीडबैक लेकर आगामी कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री पद को उन्होंने पैकेजिंग एंड मार्केटिंग का नाम दिया। उन्होंने कहा कि सीएम का मतलब होना चाहिए कम्युनिकेशन मिनिस्टर। उन्होंने कहा कि राजस्थान में काम तो बहुत हो रहे हैं लेकिन प्रचार नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जो राजस्थान के लिए वरदान साबित हो रही है और जो भीड़ उमड़ रही है अब यह संगठन में निर्भर करता है कि यह मतदान में तब्दील हो या नहीं हो लेकिन राजनीति इस यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है क्योंकि काफी चुनौतियां हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…