तेजाब हमले को लेकर राज्य सभा में जतायी गयी चिन्ता…

तेजाब हमले को लेकर राज्य सभा में जतायी गयी चिन्ता…

नई दिल्ली,। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान ने मंगलवार को देश में महिलाओं पर तेजाब हमले को लेकर गंभीर चिन्ता व्यक्त की।

श्रीमती खान ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि तेजाब हमले की रोकथाम के लिए नियम कानून बने हैं, इसके बावजूद हमले जारी हैं। नियमों को लागू करने में शिथिलता बरती जाने के कारण ऐसे हमले हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गत 14 दिसम्बर को दिल्ली के द्वारिका में एक किशोरी पर तेजाब हमला किया गया था, इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि शादी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने वाली युवा महिलायें अधिकतर तेजाब हमले का शिकार होती हैं। उन्होंने इसे जघन्य अपराध करार दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…