छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत…

छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत…

मेरठ (उत्तर प्रदेश),। मेरठ शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में 10 वीं की एक छात्रा की बृहस्पतिवार को अपने घर में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक छात्रा ने खुदकुशी की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिये ले गयी और उसने मौके से पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में प्रदीप चौधरी की बेटी कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता चौधरी (16) के कमरे से आज दोपहर गोली चलने की आवाज सुनी गयी और जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उनके अनुसार परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो हर्षिता का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था।

मेडिकल थानाध्यक्ष अखिलेश गौड़ ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि छात्रा परीक्षा को लेकर अवसाद में थी। उनके अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है लेकिन हर्षिता के पास पिस्तौल कहां से और कैसे आई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। उनके मुताबिक बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…