मांस की दुकान के लाइसेंस के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया अभिहित अधिकारी…

मांस की दुकान के लाइसेंस के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया अभिहित अधिकारी…

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश),। शाहजहांपुर जिले में सतर्कता अधिष्ठान की एक टीम ने बृहस्पतिवार को खाद्य विभाग के एक अधिकारी को मांस की दुकान का लाइसेंस बनाने के नाम पर 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बरेली के सतर्कता अधिष्ठान थाने के निरीक्षक पान सिंह अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी विजय कुमार वर्मा पर कय्यूम नामक व्यक्ति से मांस की दुकान का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 12 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक योजना के तहत आज वर्मा को कय्यूम से शाहजहांपुर कचहरी में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि टीम ने वर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबद्ध धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…