करीब 80 घंटे के बचाव अभियान के बाद भी नहीं बच सकी तन्मय की जान…
बैतूल, 10 दिसंबर। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पिछले करीब 80 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फंसे आठ साल के तन्मय की जान नहीं बचाई जा सकी।
आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे तन्मय साहू का आज सुबह शव बाहर निकाला गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार तन्मय के शव को बोरवेल से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। मंगलवार शाम तन्मय एक खुले बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए करीब 84 घंटे बचाव अभियान चला।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…