भीलवाड़ा में हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार…
भीलवाड़ा, 10 दिसंबर। राजस्थान की भीलवाड़ा कोतवाली पुलिस ने हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस उप निरीक्षक रसीद खां ने बताया कि पुलिस ने युवक से देशी पिस्तौल बरामद की है और उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति समेलिया फाटक के पास देशी पिस्टल बेचने की फिराक में है।
आरोपी मूलतया पंडेर थाना क्षेत्र के बिहाड़ा का रहने वाला बुद्विप्रकाश (27) जो हाल में बाबाधाम रोड़ चपरासी कालोनी निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह पिस्टल आरके कोलोनी से दो लोगों से 40 हजार रुपये में दो साल पहले खरीदना दी थी। इस पर पुलिस ने इन दोनों को भी नामजद कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…