किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे ड्रोन, खेत में घुसे बिना देंगे ’दवा खाद…

किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे ड्रोन, खेत में घुसे बिना देंगे ’दवा खाद…

-सरकार ने योजना के अंतर्गत मांगे हैं आवेदन, एनजीओ भी होंगे पत्र…

मथुरा,। खेतों में किसान ड्रोन से रासायनिक खाद और कीटनाशकों का छिडकाव कर सकेंगे। सरकार सब्सिडी पर किसानों को ड्रोन उपलब्ध करा रही है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। एनजीओ भी इस योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे। बड़े क्षेत्र में एक जैसी बीमारी अथवा टिड्डी दल के आक्रमण से निपटने में यह तकनीक किसानों को बहुत मदद करेगी। उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा एफपीओ किसान सहकारी समितियों एवं कृषि स्नातकों की कीटनाशकों एवं लिक्विड फर्टिलाइजर के छिड़काव इत्यादि कृषि कार्यों के लिए कृषि ड्रोन अनुदान पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। आवेदनकर्ता के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है। इच्छुक एफपीओ किसान सहकारी समितियों एवं कृषि स्नातक जिनके पास पासपोर्ट उपलब्ध है वह पांच दिवस के अन्दर आवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन कीटनाशकों, उर्वरकों का छिडकाव होते हैं किसान उनका अलग अलग छिड़काव करते हैं। उस पर खर्च ज्यादा आता है। कई एंजाइम के स्प्रे ड्रोन के द्वारा किए जा सकें। टिड्डी दल के हमले को भी रोकने में किसानों को मदद मिलेगी। यह योजना अभी शुरुआती चरण में है। इसके लिए किसान या एनजीओ अप्लाई करेंगे। इस योजना की कार्य योजना जैसे आएगी इसका उन्हें फायदा मिलेगा जो अभी आवेदन करेंगे हैं। एक अनुमान के तहत प्रोजेक्ट कॉस्ट 10 लाख रुपये तक आ सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी कुछ ठीक से नहीं कहा जा सकता है। आवेदन करने वालों में से योजना के लिए पत्र व्यक्तियों और संस्थाओं का चयन किया जाएगा। आवेदनक के लिए पासपोर्ट लगाना अनिवार्य है, यह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को उडाने के लिए लागू होने वाले सभी नियम यहां भी लागू होंगे।नियम भी लागू होंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…