एटा रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत…
सिकंदराराऊ,। जीटी रोड पर गांव मुगलगढी स्थित गुरुद्वारे के सामने अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जो कि सिकंदराराऊ मंडी समिति में धान बेचने के लिए जा रहा था।
मानपाल सिंह 62 वर्ष पुत्र दीनानाथ निवासी रतिभानपुर सिकंदराराऊ गुरुवार को गांव से सिकंदराराऊ आ रहे थे। जैसे ही गांव मुगलगढी गुरुद्वारे के सामने पहुंचे तो एटा की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे मानपाल सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक सहित सिकंदराराऊ रेलवे फाटक के पास पकड़ लिया गया। मृतक मान पाल सिंह धान बेचने के लिए मंडी समिति सिकंदराराऊ जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में मृतक के भाई इंद्रपाल सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…