रोडरेज में कार सवार तीन दोस्तों को बेरहमी से पीटा…
नई दिल्ली,। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में रोडरेज के दौरान चार आरोपियों ने कार सवार तीन दोस्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी। एक के सिर पर ईंट भी मारी। घायल तीनों दोस्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित 25 वर्षीय कुलदीप परिवार के साथ भजनपुरा के संजय मोहल्ला में रहते हैं। वह सदर बाजार में गिफ्ट की दुकान चलाते हैं। कुलदीप के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्त गौरव और सचिन के साथ सदर बाजार से घर लौट रहे थे। जब वह भजनपुरा में पंजाब डेयरी के पास पहुंचे। तभी कार अचानक से बंद हो गई। वह कार को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक ताबड़तोड़ हॉर्न बजाने लगे। थोड़ी देर बाद दोनों युवकों ने बाइक आगे निकालकर कार के आगे खड़ी कर दी। उनके बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने फोन कर दो लोगों को बुला लिया। उनके पहुंचते ही चारों ने उन पर हमला कर दिया। गौरव और सचिन बचाव में आए तो उनको भी बेरहमी से पीटा। तीनों को घायल कर आरोपी फरार हो गए। कुलदीप की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…