मदद के बहाने रुपये उड़ाए…

मदद के बहाने रुपये उड़ाए…

नई दिल्ली,। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में बैंक से लौट रहे एक बुजुर्ग को बदमाशों ने साइकिल से टक्कर मार दी। मदद के बहाने जेब से 50 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। पीड़ित अपनी बेटी के शादी में खर्च के लिए रुपये लेकर लौट रहा था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पीड़ित 63 वर्षीय बाल किशन भजनपुरा के गामड़ी एक्सटेंशन में रहते हैं। वह निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। बाल किशन के अनुसार, एक दिसंबर को बेटी की शादी है। सोमवार को खर्च के लिए बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर लौट रहे थे। जब वह गामड़ी में प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे, तभी साइकिल सवार एक लड़के ने टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गए तो साइकिल सवार फरार हो गया। इसी दौरान पीछे से दो लड़के आए और उठाने में मदद करने लगे। वह उठकर खड़े हुए तो दोनों लड़के वहां से चले गए। शक होने पर उन्होंने जेब चेक किया तो 50 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने उन्हीं तीनों लड़कों पर रुपये गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…