केन्द्र की आपूर्ति में कमी के कारण राजस्थान में डीएपी की आई कमी : गहलोत…

केन्द्र की आपूर्ति में कमी के कारण राजस्थान में डीएपी की आई कमी : गहलोत…

जयपुर, 17 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में यूरिया ए्वं डीएपी की कमी के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उसके द्वारा आपूर्ति में कमी के कारण प्रदेश में यूरिया एवं डीएपी की कमी हुई है।

श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा “आशा करता हूं कि जल्दी ही भारत सरकार आवश्यकता के अनुरूप प्रदेश की यूरिया व डीएपी की सप्लाई बढ़ाएगी जिससे हमारे किसानों को परेशानी ना हो एवं उन्हें मांग के अनुसार यूरिया मिल सके।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.20 लाख मैट्रिक टन डीएपी की स्वीकृत मांग के विरुद्ध 61 हजार मैट्रिक टन डीएपी आपूर्ति ही केन्द्र सरकार से हुई है। नवंबर माह के लिए प्रदेश की 4.50 लाख मैट्रिक टन यूरिया की स्वीकृत मांग के विरुद्ध राजस्थान को केन्द्र सरकार द्वारा अभी केवल 2.31 लाख मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश हुई है जिससे रबी फसलों की बुआई अधिक एवं अग्रिम हुई है। राजस्थान को अक्टूबर माह में यूरिया की 4.50 लाख मैट्रिक टन स्वीकृत मांग के विरुद्ध 2.90 लाख मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति ही केन्द्र सरकार ने की है। इसी प्रकार अक्टूबर में दो लाख मैट्रिक टन डीएपी की स्वीकृत मांग के विरुद्ध 1.65 लाख मैट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति केन्द्र सरकार द्वारा की गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…