ठंड से बचने आग ताप रहा साधु झुलसा, इलाज के दौरान मौत…

ठंड से बचने आग ताप रहा साधु झुलसा, इलाज के दौरान मौत…

शिवपुरी, 17 नवंबर। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर के कोतवाली अंतर्गत तात्या टोपे बलिदान स्थल के पास ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ताप रहे एक साधु के कपड़ों में अचानक आग लग जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी जिला चिकित्सालय में आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिला चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार मृतक साधु का नाम खैरूबाबा बताया गया है तथा वह ग्राम लोहा देवी का निवासी बताया गया है। कल उसे गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था। आज उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…