गुरु नानक देव जी के विचारों को अपनाकर समाज में शांति, समानता, समृद्धि ला सकते हैं : राष्ट्रपति मुर्मू…
नई दिल्ली, 08 नवंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस पर मंगलवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘गुरु नानक देव जी के जन् म दिवस के अवसर पर देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’’ मुर्मू ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने ‘एक ओंकार’ के संदेश में कहा कि ईश्वर एक है और सर्वव्यापक है।
राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ गुरूनानक देव जी ने हमें समाज में प्रेम, एकता और भाइचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी।’’ उन्होंने कहा कि जपजी साहब में प्रेम, आस्था, सत्य, त्याग और नैतिक आचरण जैसे शाश्वत मूल्य विद्यमान हैं जिनसे हमें जीवन में सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘किरत करो, वंड छको’ जैसे उपदेशों से उन्होंने (गुरूनानक देव जी) हमें ईमानदारी से जीने और मिल बांटकर सभी संसाधनों का उपभोग करने के लिये प्रेरित किया।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘गुरू नानक देव जी ने यह भी संदेश दिया कि मनुष्य को विनम्र रहकर सेवाभाव से जीवन व्यतीत करना चाहिए और उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं।’’ मुर्मू ने देशवासियों से गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने और समाज कल्याण की भावना के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…