प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए…

प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए…

नई दिल्ली, 08 नवंबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सी.एम. रमेश को क्रमश: राज्यसभा की आचार समिति और आवास समितियों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उच्च सदन सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कई समितियों का पुनर्गठन करते हुए उनके अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

अधिसूचना में कहा गया है कि बीजू जनता दल (बीजद) सांसद सुजीत कुमार को राज्यसभा की याचिका समिति का अध्यक्ष और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद एम. थंबीदुरई को सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे।

राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेयी अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। जावड़ेकर की अध्यक्षता में पुनर्गठित आचार समिति में राज्यसभा के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सदस्य डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, बीजद नेता सस्मित पात्रा और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर) कांग्रेस, नेता विजयसाई रेड्डी इसके सदस्यों में शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…