दिल के बेहद करीब है दबंग 4 : अरबाज खान…
मुंबई, 08 नवंबर। बॉलीवुड फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि दबंग फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म दबंग 4 उनके दिल के बेहद करीब है और वह उसे प्यार, दिल और मेहनत के साथ बनाना चाहते हैं। दबंग फ्रेंचाइजी में अरबाज खान के भाई सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभायी है। दबंग 4 को लेकर अरबाज खान ने बताया है कि वह इस प्रोजेक्ट के लिये अपने और सलमान खान के अन्य प्रोजेक्टों से फ्री होने का इंतजार कर रहे हैं। अरबाज खान ने कहा, “दबंग 4 हम लोगों की लाइन में है, लेकिन सलमान और मुझे अपनी पुरानी कमिट्मेंट्स से फ्री होने की जरूरत है। हम दबंग 4 जरूर बनाएंगे। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो हम दोनों के बेहद करीब है। इसी वजह से हमसे कोई भी व्यक्तिगत रूप से इसका निर्णय नहीं ले सकता।दबंग 4 एक ऐसा प्रोजेक्ट होगा, जिसको हम प्यार, दिल और मेहनत के साथ बनाना चाहते हैं। यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी की फिल्म है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…