रवि किशन ने महादेव का गोरखपुर की शूटिंग शुरू की…

रवि किशन ने महादेव का गोरखपुर की शूटिंग शुरू की…

मुंबई, 08 नवंबर। भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार और सांसद रवि किशन ने अपनी पैन इंडिया फिल्म महादेव का गोरखपुर की शूटिंग शुरू कर दी है। रवि किशन एक पैन इंडिया फिल्म महादेव का गोरखपुर लेकर आ रहे हैं।रवि किशन ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया। पोस्टर पर रवि साधु के गेटअप में हाथ में त्रिशूल थामे नजर आ रहे हैं। पास में नंदी को दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान शंकर की मुखाकृति नजर आ रही है। महादेव का गोरखपुर का निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2023 में रिलीज होगी। रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, “भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, जो 6 भाषाओं में रिलीज होगी, फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए। हर हर महादेव।” फिल्म महादेव का गोरखपुर में रवि किशन, प्रमोद पाठक, लाल, राजश्री पोनप्पा, किशोर, मानसी सहगल, सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे की अहम भूमिका है। निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है। डीओपी अरविंद सिंह एवं फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…