चीन में महामारी की वजह से लगे अंकुशों से आईफोन की आपूर्ति प्रभावित…

चीन में महामारी की वजह से लगे अंकुशों से आईफोन की आपूर्ति प्रभावित…

बीजिंग, 07 नवंबर। एप्पल इंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि उन्हें अपने ताजा आईफोन मॉडल को पाने के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

इसकी वजह यह है कि मध्य चीन में ठेकेदार फर्म के कारखाने पर कोविड संबंधी अंकुश लगाए जाने से कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए और अधिक ब्योरा नहीं दिया। कंपनी ने हालांकि कहा कि झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन द्वारा संचालित संयंत्र काफी कम क्षमता पर काम कर रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘पहले लगाए अनुमान की तुलना में आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की आपूर्ति काफी कम रहेगी।’’ कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इस नए उत्पाद के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…